(पथ प्रदर्शक)
पाली, राजस्थान
मो. +91-94 13 55 86 31
(संयोजक)
अहमदाबाद, गुजरात
मो. +91-92 27 05 50 42
+91-96 87 87 87 94
(समन्वयक)
केकड़ी अजमेर, राजस्थान
मो. +91- 98 28 67 55 62
प्रिय कलाल, कलवार और कलार समाज के सभी सम्मानित सदस्य गण,
हम सभी के लिए यह गर्व और खुशी का विषय है कि KKK INDIA आपके साथ मिलकर समाज के उत्थान और विकास के लिए कार्यरत है। हमारा उद्देश्य है कि हमारी भावी पीढ़ी को शिक्षा, संस्कृति और सामूहिक योगदान के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक,राजकीय, एवं राजनैतिक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाए।
आज हम शून्य से शुरु करके आगे हमारे नई पीढ़ी के लिए शिक्षा और तकनीकी कौशलता,औद्योगिक साहसिकता,नौकरी रोजगार,संस्कार के लिए इस मंच को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है।
हमारे बच्चो का शादी-ब्याह के लिए समग्र देश मे से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए इस मंच को विकसित करने का संकल्प लिया है ।
हमारे गरीब, वंचित और पिछडे परिवारो के लिए भी उनको कैसे सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाय, इस के लिए ये भी व्यापक व्यवस्था उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
हमारे समाज को शारीरिक स्वास्थ्य, कुपोषण और गंभीर बिमारीयो मे कैसे मददगार हो सके उसके लिए संकल्प लिया है ।
हम समाज के निशक्त वृद्धजनों के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प करते है।
हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। KKK INDIA सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों, परंपराओं के प्रचार –प्रसार और हमारे समाज की महान विरासत को सहेजने के लिए प्रयास करने के लिये कटिबद्ध है, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी रहे।
हमारा मानना है कि संगठित प्रयास, शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण से ही समाज की सच्ची प्रगति संभव है। KKK INDIA आपको यह विश्वास दिलाता है कि हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं और समाज के विकास के लिए सबको साथ में रखकर निरंतर कार्य करते रहेंगे।
आइए, हम सब मिलकर एकजुटता, प्रेम और सहयोग के साथ समाज को एक नई ऊंचाई पर पहुँचाएँ।